93 rupay me airtel ka new plan, mil rahe hain unlimited calling and data
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान को टक्कर देते हुए 93 रुपये का नया टैरिफ प्लान उतारा है. एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड एसटीडी-लोकल कॉल मिलेंगी साथ ही डेटा दिया जा रहा है. एयरटेल ने ये प्लान जियो के 98 रुपये वाले प्लान के जवाब में उतारा है.
एयरटेल के 93 रु. वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को 1 जीबी डेटा , अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल और 100 मैसेज हर दिन फ्री दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 10 दिनों के लिए होगी.
वहीं रिलायंस जियो के 98 रु. प्लान की बात करें जिसे एयरटेल टक्कर दे रहा है तो जियो के प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलती है.
इसके साथ ही हर दिन यूजर को 140 मैसेज मिलेंगे. जियो इस प्लान में 2.1 जीबी डेटा देता है जो हर दिन .15 जीबी की लिमिट के साथ आता है. ये प्लान 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
आपको बता दें एयरटेल ने हाल ही में 199 रुपये का डेटा टैरिफ प्लान उतारा था जिसमें अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मिलेगा.
इसके साथ ही हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा.
वहीं एयरटेल ने अपने 349 और 549 रुपये के प्लान में मिलने वाले डेटा की लिमिट बढ़ा दी है. एयरटेल ने इस 349 रु. प्लान को रिवाइज किया है.
अब इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज दिए जाएंगे. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. अब इस प्लान में 56 जीबी 4G डेटा मिलता है.
इसके अलावा एयरटेल ने अपने 549 रुपये वाले प्लान को भी रिवाइज किया है. पहले इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा और लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल मिलती थी. अब इसमें कंपनी 3 जीबी डेटा हर दिन और लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल दे रही है. इस तरह एयरटेल ग्राहक इस प्लान में कुल 84 जीबी डेटा पाएंगे.
Airtel vs Jio: 93 rupay me airtel ka new plan, mil rahe hain unlimited calling and data plan
Reviewed by Unknown
on
December 30, 2017
Rating: 5
No comments