मेरी तो लाइफ ही बदल गई जब से स्मार्टफोन आया है मेरी लाइफ में
मेरी तो लाइफ बदल गई जब से स्मार्टफोन आया है मेरी जिन्दगी में
जब से मेरी जिन्दगी में स्मार्टफोन आया है मेरी तो लाइफ ही चेंज हो गई है। स्मार्टफोन आने के बाद मोबाइल फोन मेरा मनोरंजन का सब से बड़ा साधन बन गया है। मैं अपने स्मार्टफोन में अपनी मनपसंद गानों और वीडियो देख सकता हूँ। स्मार्टफोन के जरीए फेसबुक और ह्वाट्सएप और Bigo जैसे सोशल मीडिया के साधनों का इस्तेमाल भी मैं कर सकता हूँ। आज के टाइम 2 हजार रुपए तक की कीमत से स्मार्टफोन मिलना शुरू हो जाता है।
अब मैं स्मार्टफोन की मदद से अपनी जिंदगी के हसीन पलों को कैमरे में कैद कर सकता हूँ, इसलिए मैं स्मार्टफोन को पसंद करता हूँ।
बदलाव की हकीकत
स्मार्टफोन के आने से मेरी हर पर्ब्लेम दूर हो गई है. इसमें स्मार्टफोन का सबसे बड़ा रोल रहा है। अब रेल का टिकट लेना हो या ट्रेन का टाइम पता कर सकता हूँ, स्मार्टफोन और इंटरनैट के जरीए यह आसान काम हो गया है, खासकर ट्रेन में टिकट का रिजर्वेशन करना हो तो स्मार्टफोन के जरीए आसानी से हो जाता है।
स्मार्टफोन से छोटे गांवों की लाइफ भी चेंज हुई है
कई गांवों में यह रोजगार का साधन बन गया है। यही नहीं, शादी और दूसरे मौकों के वीडियो तक इस स्मार्टफोन के जरीए बनाए जाने लगे हैं। स्मार्टफोन के बढ़ने से गांव के मनोरंजन में प्रयोग होने वाले दूसरे साधन भी बंद हो गए हैं।आज मनोरंजन के बाजार में गानों के कैसेट और टेपरेकॉर्डर गायब हो गए हैं। इसी तरह से रेडियो भी गांव के बाजार से गायब हो गया है। कुल मिला कर देखा जाए, तो स्मार्टफोन गांव में बातचीत करने के साथ साथ मनोरंजन का भी बड़ा साधन बन कर उभरा है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गांवगांव अपनी बात को पहुंचाने के लिए मोबाइल फोन का सहारा लिया था।
उस ने बड़ी तादाद में एसएमएस के जरीए अपना प्रचार किया। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव आ रहे हैं। चुनाव लड़ने वाले लोग स्मार्टफोन के जरीए अपनी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम समय में पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं। कई जुझारू किस्म के नौजवानों ने स्मार्टफोन का सहारा ले कर ऐसी वीडियो क्लिप बनाईं, जिन्हें देख कर पुलिस और प्रशासन को कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रिश्वतखोरों का आतंक
थाना और तहसील की हकीकत को मोबाइल फोन में कैद कर के शहर के बडे़ अफसरों तक पहुंचाने का काम भी गांव के लोग करने लगे हैं, जिस से वहां के सरकारी नौकर गलत काम करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर होने लगे हैं। अगर सरकारी लैवल पर इन साधनों को बढ़ावा दिया जाए और इस तरह से मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए, तो ये फोन गांव के लोगों के लिए बड़े मददगार साबित हो सकते हैं।
स्मार्टफोन से आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है Bigo पे
लड़कियां अक्सर एक लड़के में कुछ अलग देखने की कोशिश करती हैं। तो इसलिए आपकी पर्सनेलिटी अच्छी दिखनी चाहिए। ज्यादातर लड़कियों को मजाक मस्ती करने वाले लड़के पसंद होते हैं। इस के लिए आप Bigo पे ऑनलाइन बात कर सकते है। अगर आप किसी लड़की को हंसा सकते हैं तो किसी भी लड़की को आपसे आसानी से प्यार हो सकता है। वो सब Bigo पे कर सकते है।
No comments