Facebook पर Like,Comment & Share मांगने वालों के लिए बुरी खबर
अगर आप भी Facebook पर फोटो और वीडियो शेयर करके लाइक्स और कमेंट के लिए लोगों से कहते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि Facebook अब ऐसे फोटो और वीडियो को प्रमोट करने के बजाय डीमोट करेगा। बड़ी बात यह है कि Facebook इस फीचर की शुरुआत इसी सप्ताह करने जा रहा है।
‘इस वीडियो को ज्यादा-से-ज्यादा शेयर करें’
Facebook पर आए दिन ऐसे कई पोस्ट दिखते हैं जिसके साथ लिखा मिलता है कि इस पोस्ट को ज्यादा-से-ज्यादा शेयर करें और कमेंट करें। इसके अलावा ऐसे भी पोस्ट देखने को मिलते हैं जिनमें कहा जाता है अगर A नाम के अपने फ्रेंड कौ टैग करें।
दरअसल ऐसे पोस्ट में लोगों की इंगेजमेंट बहुत ज्यादा होती है जिसे तकनीकी तौर पर Engagement Bait कहा जाता है। इसके बारे में Facebook ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि इस तरह की टैगिंग, लाइक्स और कमेंट की मांग करने वाले पोस्ट को हटाने की तैयारी चल रही है, क्योंकि ऐसे पोस्ट से लोगों को गुमराह और उकसाया जाता है। इस तरह के पोस्ट को फेसबुक अब गायब कर देगा या फिर डीमोट कर देगा।
No comments