Trick : किसी को पता चले बिना भी Whatsapp में कैसे रहें ऑनलाइन
Whatsapp par bina online aaye chat Kaise kare
हो सकता है कभी आपको भी ऐसी जरूरत पड़ी हो कि आप Whatsapp में मैसेज तो पढ़ लें लेकिन मैसेज भेजने वाले के पास टिक के निशान नीले न दिखे. अगर आप ऐसा सोचते हैं और चाहते हैं तो आपको इस तरीके को अपनाना होगा जो हम बताने जा रहे हैं. इसके अलावा आपको ऑनलाइन दिखने से भी बचना है तो एक फ्री का एप भी डाउनलोड करना होगा.
Tricks: Kis Ko Pata Chale Bina Bhi Whatsapp Me Kaise Rahe Online
ये करने के लिये आपको किसी खास एप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. और न ही कोई शॉर्टकट अपनाने की जरूरत है. ये बेहद सीधा और सरल तरीका है. बस जैसा हम बताते जायें वैसा करते जाइये.
इसके लिये आपको बस अपने Whatsapp में सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे.
क्या है ट्रिक- What is Tricks
1- Whatsapp में जाकर सेटिंग में बदलाव करने के लिये ऊपर राइट साइड में 3 डॉट्स दिखेंगे. इन पर क्लिक कर दें.
2- क्लिक करते ही कुछ ऑप्शन दिखेंगे. जिनमें से Privacy (प्राइवेसी) के ऑप्शन पर क्लिक करें
3- इस पर क्लिक करते ही कई ऑप्शन दिखेंगे जिनमें से सबसे अंत में रहे विकल्प Read Receipts (रीड रिसिप्ट्स) पर सामने टिक का निशान लगा होगा.
4– Read Receipts के सामने लगे टिक के निशान को क्लिक करके हटा दें.
5- इसे हटाने के बाद अगर आप Whatsapp में किसी भी मैसेज को पढ़ेंगे. तो भी मैसेज सेंड करने वाले के पास नीला निशान नहीं आयेगा. और उसे पता भी नहीं चलेगा कि आपने मैसेज देखा है या नहीं.
6- उसके बाद गूगल प्ले स्टोर से Unseen Ninja एप को डाउनलोड कर लें.
7- इसे इंस्टॉल करने के बाद आपका Whatsapp इसमें चला जायेगा.
8- इसके बाद जब भी कई मैसेज इस एप से रिप्लाई करेंगे तो ये आपको सामने वाले को ऑनलाइन नहीं दिखायेगा.
9– इस ऐप से रिप्लाई करने पर आपका लास्ट सीन टाइम भी नहीं बदलेगा.
No comments