Breaking News

मात्र एक Missed call और पाएं 500 रूपए का Recharge !

500 रूपए का रिचार्ज



मोबाइल में बैलेंस खत्म होने की परेशानी सबके साथ होती है। लेकिन कई बार हमें कॉल करने जरुरी हो जाता है लेकिन फ़ोन में मिस कॉल मरने तक का बैलेंस नहीं होता। अगर आप भी कभी किसी ऐसी कंडीशन में फंस चुके है और आगे से नहीं फंसना चाहते तो हम आपके लिए आज एक ऐसी Trick ले कर आए है जिसके माध्यम से आप सिर्फ एक मिस कॉल देकर अपने फोन को 500 रूपए तक रिचार्ज कर सकते है।


- 10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

HDFC बैंक ने दी सुविधा : HDFC Bank facility


जी हाँ, दरअसल HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी सर्विस की शुरुआत की है जिसके माध्यम से एक मिस कॉल देकर अपने नंबर को रिचार्ज किया जा सकता है। एच.डी.एफ.सी. बैंक ने अपने उपभोगताओं के लिए 7308080808 नंबर पर मिस्ड कॉल सुविधा की शुरुआत की है। इस नंबर पर Missed call देकर अपने नंबर को कही से भी रिचार्ज किया जा सकता है।


रिचार्ज करने की प्रक्रिया : Recharge process


इसके लिए सबसे पहले यूजर को 7308080808 नंबर पर ACT लिखकर मैसेज भेजना होता है। मैसेज भेजते ही सेवा एक्टिवेट हो जाती है। इसके आलावा आप यहां 5 अन्य नंबर भी ऐड कर सकते है। इन नंबरों को एक्टिवेट करने के लिए आपको सम्बंधित Mobile Number> मैसेज 7308080808 नंबर पर भेजना होगा।


इसके बाद जब भी आपको अपने नंबर को रिचार्ज करना हो तो बस 7308080808 एक Missed call कर दें, मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा। इसके तहत आप 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का रिचार्ज कर सकते हैं।

No comments