Breaking News

टेक्नोलॉजी : अब अपने बल्ब से चला सकेंगे वाईफाई !




सोचिए अगर आपके घर में लगे बल्ब से वाईफाई की सुविधा हो जाए तो आपको कितनी सुविधा और ख़ुशी होगी। आप अपने काम कितने आसानी से कर सकेंगे। सड़क पर चलते हुए लगे बल्ब से आपका फोन कनेक्ट हो जायेगा। महीने का डाटा प्लान भराने की झंझट नहीं।



भारत सरकार कर रही है परीक्षण :


भारत सरकार एक ऐसी तकनीक का परीक्षण कर रही है, जिससे यह सब हो सकता है। यह तकनीक आपको और भी कई फीचर्स मुहैया करा सकती है। इस प्रोजेक्ट पर तेज़ी से काम हो रहा है। ख़ास बात ये है कि गाँव में इस प्रोजेक्ट की ख़ास ज़रुरत है।

हाल ही में किया तकनीक का परीक्षण :


हालिया पायलट प्रोजेक्ट में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी ने लाईफाई (लाइट फिडेलिटी) तकनीक का परीक्षण कराया है। इसमें 10 जीबी प्रति सेकेंड तक की स्पीड से एक किलोमीटर के दायरे में डाटा ट्रांसमिशन वाले एलईडी बल्ब और लाइट स्पेक्ट्रम यूज किए जाते हैं।

इसके होंगे अनेक फायदे :


सबसे ज्यादा फायदा उन इलाकों में होगा जहाँ पर सही तरह से सड़क और रेलवे लाइन हैं। जंगलों और बीहड़ में इसका फायदा सरकार को होगा। इस तकनीक का इस्तेमाल अस्पतालों को जोड़ने में भी किया जा सकता है। इसके जरिए अंडरवॉटर कनेक्टिविटी भी मुहैया कराई जा सकती है।

2 comments: