New Hosting Server पर WordPress Blog Kaise Transfer Karen ?
अब आपको old hosting के cPanel को login करना है और अपने all database का backup download करके अपने कंप्यूटर में रख लेना हैं, लेकिन ध्यान रहे जो database backup file होंगीं उन्हें open नहीं करना है नहीं तो files ख़राब हो सकती हैं और new hosting पर uploading के दौरान error show कर सकतीं हैं।
इसलिए Public_html का database backup और sql backup in दोनों को अपने कंप्यूटर में download करके सुरक्षित रख लेना है। लेकिन ध्यान रखना है कि backup लेने से पहले जितनी भी फालतू plugins और themes हैं उन्हें delete कर देना है और जो cache plugin है उसकी cache clear करके plugin को deactivate करना है, उसके बाद ही backup लेना स्टार्ट करना सही रहता है नहीं तो cache की वजह से database backup का file size बहुत ज्यादा हो सकता है।
अब में समझता हूँ कि आपने अपने wordpress database और sql database का backup अपने कंप्यूटर में download करके रख लिया होगा। अब आपको इस backup को new hosting में upload करना है जिसके बारे में आगे बता रहा हूँ।
WordPress Database New hosting पर Upload करें :-
Step 1 : सबसे पहले अपने New hosting cPanel को login कर लीजिये और File Manager को open कीजिये।
Public_html पर क्लिक कीजिये।
Upload पर क्लिक कर दीजिये।
इसके बाद एक new पेज open होगा जिसमें backup upload करने के लिए option मिलेगा, बटन पर क्लिक कीजिये और जो wordpress database backup download किया था old hosting के public_html से उस file को select करके upload कर दीजिये।
अब आपका backup upload होना स्टार्ट हो जायेगा, Uploading कितने समय में complete होगी ये आपके file size और internet speed पर depend करेगा।
Step 2. कम्पलीट upload होने के बाद उस पेज को close कर दीजिये जहाँ से आपने file select करके upload की थी और अब Public_html वाले पेज में Reload पर क्लिक कर दीजिये जिसके बाद आपके द्वारा upload की गयी Zip file show होने लगेगी।
अपनी Zip file (backup) पर क्लिक करके select कर लीजिये।
अब Extract बटन पर क्लिक कर दीजिये।
अब आपकी file extract होना स्टार्ट हो जाएगी file size के हिसाब कुछ seconds लग सकते हैं, जब आपकी backup file successfully extract हो जाएगी तो Extraction results की स्क्रीन इस प्रकार दिखाई देगी जिसमें बटन पर क्लिक कर देना है –
अब आप फिर से Reload पर क्लिक कर दीजिये, जिसके बाद आपको सारी files show होने लगेंगीं और जो backup वाली zip file है उसे public_html फोल्डर से delete कर दीजिये क्योंकि अब इसका कोई काम नहीं है। इसके बाद हमें अपने SQL databse backup upload करने के लिए।
Continue Reading Click Below Link
SQL Database और SQL User New Hosting पर Create करें :-
Mysuru Casino - The HERZAMMAN
ReplyDeleteMysuru 출장안마 Casino - The Home of the Best of หารายได้เสริม the Slots! worrione Visit us to Play the best 1xbet korean slots and enjoy 바카라 사이트 the best table games in our casino. Visit us