Breaking News

SQL Database और SQL User New Hosting पर Create करें :-

web hosting




Step 1: SQL backup को upload करने से पहले हमें एक नया DB बनाना पड़ता है तो चलिए इसके लिए cPanel के home page पर आइये और MySQL Databases पर क्लिक कीजिये।






Step 2.


New Database में कुछ भी डाल दीजिये लेकिन 3 characters से ज्यादा होंने चाहिए।
अब Create Database बटन पर क्लिक कर दीजिये।



अब आपका database बन जायेगा, DB name को copy करके नोटपैड में सेव करके रख लीजिये क्योंकि इनकी आगे जरुरत पड़ेगी।

Database name को copy करके नोटपैड में रख लीजिये।
Go Back बटन पर क्लिक कर दीजिये।




Step 3.


अब हमें Mysql User create करना है इसके लिए थोड़ा नीचे की तरफ आइये –
Username में कुछ भी डाल दीजिये जैसे ऊपर डाला था।
Password Generator पर क्लिक करके बढ़िया सा पासवर्ड use कर लीजिये। इस DB पासवर्ड को नोटपैड में रख लीजिये।
अब Create User बटन पर क्लिक कर दीजिये।



अब आपका Mysql username भी बन गया है इसे भी copy करके notepad में रख लीजिये –
Mysql Username को copy करके नोटपैड में रख लो।
go back बटन पर क्लिक कर दीजिये।





अब हमें अपने Mysql database को username से connect करना है तो इसके लिए Add User To Database पर आ जाइये।

apna SQL Username select कीजिये।
apna SQL Database select कीजिये।
इसके बाद ADD बटन पर क्लिक कर दीजिये।








जैसे ही आप Add बटन पर क्लिक करेंगे तो एक new window open हो जाएगी जिसमें



ALL PRIVILEGES पर क्लिक करके select कर लीजिये।
इसके बाद Make Changes बटन पर क्लिक कर दीजिये और इस window को close कर दीजिये।








अब आपने new hosting में mysql database, User बनाकर उन्हें connect कर लिया है, अब इसके बाद हमें अपना SQL backup upload करना है जिसके बारे में आगे बता रहा हूँ।
New Hosting में SQL Database Backup File Upload कीजिये :-
Apne cPanel के home page पर आइये और phpMyAdmin पर क्लिक कर दीजिये।
Apne Database name पर क्लिक कीजिये जिसे आपने अभी बनाया था।
Import पर क्लिक कीजिये।
Choose File पर क्लिक करके अपनी sql backup file select कर लीजिये।
Format में ही रखिये।
इसके बाद Go बटन पर क्लिक कर दीजिये।







अब आपके सारे backup upload हो गए हैं लेकिन अभी कुछ भी work नहीं करेगा, इसलिए हमें 4 चीजों को बदलना पड़ेगा जैसे DB Name (Database Name), DB Username, DB Password और Table Prefix. तो चलिए आगे बढ़ते हैं और इन्हें बदलते हैं।
Apne cPanel Per jakarFile Manager ko open kijiye
Step 2



Public_html फोल्डर पर क्लिक कीजिये।
wp-config.php को क्लिक करके select कर लीजिये।
Ab Edit पर क्लिक करके file को open कर लीजिये।








फाइल open होने के बाद DB Name डालिए जिसे आपने notepad में सेव किया था।
DB User नोटपैड से copy करके paste कर दीजिये।
DB Passwordनोटपैड से copy करके paste कर दीजिये।






इसके बाद हमें Table Prefix चेक करना है जो इसी file में नीचे की तरफ मिल जायेगा, वैसे तो prefix change नहीं होता है लेकिन किसी किसी user के साथ हो जाता है इसलिए इसे चेक करना बहुत जरुरी है, जो Mysql database backup का table prefix हो उसे इसमें paste कर दीजिये, यदि पहले same हो तो कुछ नहीं करना है बस wp-config.php file को सेव करने के लिए Save Changes बटन पर क्लिक कर दीजिये-





अब आपका wordpress ब्लॉग new hosting पर successfully transfer हो गया है, जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि domain के name server पहले ही change कर लेना है तो वो आपने कर ही लिए होंगे, अब सिर्फ एक क्लिक का काम और बचा है जिसके बाद आपका ब्लॉग new hosting से चलने लगेगा।


तो चलिए प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए एक आखिरी काम और कर लेते हैं। एक बात और जब सब कुछ कम्पलीट हो जाये तो एक बार permalink settings में जाकर अपने permalink structure को चेक कर लें यदि पहले की तरह ना हो तो उसे पहले वाले structure पर कर दें और सेव change पर क्लिक करके सेव कर दें, यदि same हो तब भी एक बार save changes पर क्लिक कर दें।


Last Step : APNE old hosting के cPanel को login कर लीजिये और Domain Manager या Addon domain में जाइये और अपने domain को Unassigned या remove कर दीजिये।







Congratulation ! अब आपने old hosting से new hosting पर wordpress blog transfer कर लिया है, लेकिन में आपको यही सलाह दूँगा कि जब तक आप confirm ना कर लें एक दो दिन तक कि आपका ब्लॉग इस hosting पर सही work कर रहा है तब तक old hosting से अपनी किसी भी files को delete ना करें, अच्छे से confirm करने के बाद ही old hosting पर सभी files को delete करना ज्यादा अच्छा रहेगा।


तो दोस्तों इस तरह से हम अपनी wordpress website को old hosting server से new hosting server पर transfer करते हैं, यदि आपको इस जानकारी को समझने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो कमेंट करके पूछ लीजिये। यदि आप ऐसी ही जानकारी अपने email address पर फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं तो bloglon को सब्सक्राइब कर लीजिये। और यदि आपको लगता है कि hosting migration की ये जानकारी उपयोगी है तो अपने दोस्तों को इसके बारे में जरुर बताएं और उनकी भी मदद करें। धन्यवाद !

1 comment:

  1. In any case whether your website is an immense enterprise limited time apparatus or possibly a region to run you and your family designs for the entire family to show cross country you proceed to are probably going to must have a web have. https://onohosting.com/

    ReplyDelete