Amazon Affliate Marketing se paise kaise kmaye
WHAT IS AMAZON AFFILIATE MARKETING ?HOW TO EARN MONEY FROM AMAZON AFFILIATE MARKETING IN HINDI?
दोस्तों Google पर बहुत ही ज्यादा Search किया जाता है की Amazon से पैसा कैसे कमाया जाता है ,इसलिए मैंने सोचा की आज की इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगो को बता दू की Amazon Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है | सबसे पहले हम बात करेंगे की Amazon Affiliate Marketing क्या है उसके बाद हम बात करेंगे की इससे पैसा कैसे कमाया जा सकता है |
सबके मन में यही आ रहा होगा की क्या है ये Amazon Affiliate Marketing ?दोस्तों amazon एक ऑनलाइन shopping की या e-commerce वेबसाइट है जहा लोग भिन्न -भिन्न प्रकार के Product जैसे Mobile ,Computer ,Table ,laptop ,clothes etc. खरीदते है लेकिन Amazon Affiliate एक ऐसा अमेज़न का प्लेटफार्म है जहा आप खुद उनके Product को Sell करवा सकते है | अब आप सोचोगे की उनके सामान को बिकवाकर हमे क्या फायदा होगा ,तो मै आपको बता दू अगर आप उनके प्रोडक्ट को सेल करवाते है तो उसके बदले आपको बहुत अच्छा कमिशन मिलता है | कमिशन आपको सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग मिलता है ,तो समझ गए होंगे की अमेज़ॉन एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और आपको पैसे क्यों मिलते है|
How To Earn Money From Amazon Affiliate Marketing
दोस्तों अब बात आती है की हम इससे पैसा कैसे कमा सकते है ,अगर आप इससे पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक ऑडियंस बनाना पड़ेगा कहने का मतलब ये है की जब तक आप के पास ग्राहक नहीं रहेंगे तो आप प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कैसे करेंगे ,इसीलिए आपको एक YouTube चैनल क्रिएट करना होगा या एक facebook पेज भी बना सकते है और आपके पेज या चैनल पर कम से कम 1000 Subscriber भी होने चाहिए नहीं तो इस प्लेटफार्म पर अप्रूवल नहीं मिल पाता है लेकिन इस समय आपके पास कितने follower है ये मायने नहीं रखता है क्योकि आप इसके बिना भी अपना account बना सकते है| चलिए अब मै स्टेप by स्टेप बताता हु की Amazon Affiliate Account कैसे खोलते है -
स्टेप 1- सबसे पहले आपको Google में सर्च करना होगा Amazon Affiliate ,सर्च करने के बाद अमेज़न एफिलिएट की वेबसाइट पर जाए |
स्टेप 2- वेबसाइट पर जाने के बाद अपना Account Create कर ले |
स्टेप 3- Account बनाने के बाद आप जो भी प्रोडक्ट सेल करना चाहते है उसका लिंक निकाल ले और उसको अपने followers को शेयर कर दे यदि कोई प्रोडक्ट आपके लिंक से खरीदेगा तो आपको उसका कमिशन मिलेगा| जैसे ही आपके Amazon में 1000 रूपये हो जायेगे आप उसको अपने Bank Account में Transfer कर सकते है|
No comments