Breaking News

Pen Drive Se Shortcut Virus Kaise Remove Karte hai






दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप को बताऊंगा Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kare.दोस्तों Pendrive तो हम सभी use करते है. Pendrive का उपयोग हम Computer में File Send करने और Pendrive में Data Save करके रखने के लिए करते है.


लेकिन कभी कभी हमारे कंप्यूटर में Shortcut Virus आजाता है.जिसके कारण जब भी हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Pendrive लगाते है तो Pendrive की File का Shortcut Folder बन जाता है.यह एक तरह का Virus ही होता है जो साधारण किसी Antivirus से भी Delete या Remove नहीं होता है.जिसके कारण हमारा Pendrive खराब हो जाता है



अगर आप भी Pendrive Shortcut Virus से परेसान है या आप के Pendrive में भी Shortcut Virus आ गए है तो आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी आज में आप को बताने जा रहा हु Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Delete करते है .तो ज्यादा टाइम ना लेते हुये चलिए सिख लेते है Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kareइसके लिए में आप को 2 method बताऊंगा उमीद करता हु दोनों Method में से एक तो काम जरुर करेगा


Pendrive Se Shortcut Virus Kaise Hataye Ya Remove Kare

Method 1 : Pendrive से Shortcut Virus कैसे हटाये
सबसे पहले अपने computer या लैपटॉप में Pendrive लगाये
अब Pendrive पर राईट क्लिक करे जिस भी Drive में आप का Pendrive है G/H/I जो भी हो
अब Properties पर क्लिक करे
Tools पर क्लिक करे
Check Now पर क्लिक करे
Automatically Fix File System Errors को टिक मार्क करे





अब Start पर क्लिक करे कुछ टाइम इंतजार करे जब successfully का मेसेज आ जाये तो Pendrive Se Shortcut Virus Delete हो जायेगा ,दोस्तों अगर इस Method से अगर Pendrive Se Shortcut Virus Delete ना हो तो आप 2 Method को फॉलो करे

1 comment:

  1. इस पोस्ट को डिलीट करें, यह पोस्ट मेरे ब्लॉग से कॉपी किया हुआ है, यह कॉपी पेस्ट का काम आप कितने दिन से कर रहे हैं और कॉपी पेस्ट करके कितना कमा लेते हो, क्या आपको लगता है,आप दूसरे के कंटेंट को कॉपी पेस्ट करके सफल हो जाओगे, ब्लॉग बनाने से और किसी का कंटेंट कॉपी पेस्ट करने से ब्लॉगर नहीं बन जाता है, ब्लॉगर बनने के लिए कुछ आना चाहिए और लिखने का एवं सीखने का जुनून होना चाहिए, किसी का कंटेंट कॉपी पेस्ट करने का सवाल तो सपने में भी नहीं आना चाहिए इससे अच्छा है अभी से अपनी आदत सुधारे है वरना ब्लॉगिंग को छोड़ दे, ब्लॉगिंग आप के बस की बात नहीं है

    ReplyDelete