13 Useful Tips for life : इन टिप्स की जरूर सबको पड़ती है लाइफ में
13 Useful Tips for life : इन टिप्स की जरूर सबको पड़ती है लाइफ में
आज के टाइम में कौन खुश है अपनी लाइफ में ये तो सब जानते है आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिनकी जरूर सबको एक ना एक दिन जरूर पड़ती है. ये कोई ट्रिक नहीं है ये सिर्फ टिप्स है आप लोगों के लिए।
1. चीनी : जली जीभ से परेशान हैं, तो चीनी खाएं. इससे आपको फ़ौरन राहत मिलेगी.
2. केला : केले को दांतों पर रगड़ें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, ये आपके दांतों को सफेद रखने में मदद करेगा.
3. टेंशन : जब सब कुछ गलत चल रहा हो तो जाकर सो जाएं आप बेहतर महसूस करेंगें.
4. EXE : अगर आप PDF फाइल डाउनलोड करते हैं और उसके नाम के अतं में " exe" लिखा हैं, तो उसे फ़ौरन डिलीट कर दें, वो वायरस है.
5. #: किसी भी customer Care पर फ़ोन करते ही अगर आप '#hash' बटन दबाएँ , तो मशीन खुद ही आपका कॉल customer Care Executive के पास ट्रांसफ़र कर देगी.
6. Green Tea: दिन में 5 कप ग्रीन टी आपके पेट की चर्बी को खत्म करने में आपकी मदद करती है.
7. Toothpaste: को पिंपल्स पर लगाईए, रत भर में वो गायब हो जायेंगे.
8. Youtube : Youtube से सिर्फ ऑडियो डाउनलोड करना है, तो www के बाद 'Listento' टायप करें. आपका काम हो जायेगां .
9. Love tips : पहली बार किसी से मिलने पर उनसे कभी भी ये न पूछें कि 'आपको क्या पसंद हैं' और न कि आप क्या करते हैं.
10 . Nail Polish : Nail Polish को इस्तेमाल करने से पहले 15 मिनट फ्रिज में रख दें, आप इसे बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगी.
11. मुड़ : अगर आपका मुड़ ख़राब है, तो 60 सेकंड तक मुस्कुराएं . आपका मुड़ सही हो जायेगा.
12. मोटापा : सोने के 4 hourपहले खाना खाएं, ये आपको पतला रखने में काफ़ी मदद करेगा.
13. सिर में दर्द : अगर आपके सिर में दर्द है, तो अपने पैरों को गर्म पानी में डुबो कर रखिए. आपको जल्द ही आराम मिलेगा.
No comments