Jio का Airtel को करारा जवाब, अब सिर्फ 149 Rs में रोज 3GB Data, अन्य Plan भी हुए Update
Jio का Airtel को करारा जवाब, अब सिर्फ 149 Rs में रोज 3GB Data, अन्य Plan भी हुए Update: Reliance Jio ने Airtel के 149 रुपये और 399 रुपये वाले के Update होने के बाद Airtel पर बड़ा हमला करते हुए अपने सभी प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है। रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का अबतक का सबसे सस्ता प्लान बाजार में उतारा है। जियो अब 149 रुपये में रोज 3 जीबी डाटा देगा। आइए जानते हैं सभी प्लान के बारे में।
रिलायंस के 149, 349, 399 और 499 रुपये वाले प्लान में अब रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। पहले इन सभी प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता था। इन प्लान की वैधता क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों की होगी।इसके अलावा 198, 398, 448 और 498 रुपये वाले प्लान में अब रोज 3.5 जीबी डाटा मिलेगा, पहले इन प्लान में रोज 2 जीबी डाटा मिलता था। इन प्लान की वैधता क्रमशः 28, 70, 84 और 91 दिनों की होगी।
वहीं 299 रुपये वाले प्लान में अब रोज 4.5 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। पहले इस प्लान में रोज 3GB डाटा मिलता था। इसके अलाव 509 रुपये वाले प्लान में अब रोज 5.5 जीबी डाटा मिलेगा इसकी भी वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें पहले रोज 4GB डाटा मिलता था।
कंपनी के 799 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में 28 दिनों तक अब रोज 6.5 जीबी डाटा मिलेगा, जबकि इसमें पहले रोज 5GB डाटा मिलता था। इसके अलावा 300 या इससे के रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक और 300 से कम के रिचार्ज पर 20 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए माय जियो ऐप से रिचार्ज करना होगा और फोनपे वॉलेट के जरिए पेमेंट करना होगा। अगली स्लाइड में जानें कब से एक्टिव होंगे नए प्लान।
No comments